फ्रिज एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक आइटम है जो आजकल हर घर में ही जरुरी सा हो गया है। यदि फ्रिज न हो तो आप सब्जियों को लम्बे समय तक सुरक्षित नहीं रख सकते, दूध व उससे बनी चीज़ों के भी ख़राब होने का डर रहता है। इसके अलावा आपको यदि थोड़े से भी बर्फ स्लाइस की जरूरत पड़ जाये तो इसके लिए पडोसी से मांगने जाना पड़ सकता है। इसीलिए हर घर में कुछ और हो न हो लेकिन फ्रिज जरूर होता ही है। वैसे तो ये गर्मी के मौसम में बड़ी काम की चीज़ है लेकिन ठण्ड और बरसात का क्या? ऐसे में कई लोग सोचते हैं कि अब मौसम तो ठंडा हो ही गया है तो फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं ? तो चलिए इसी विषय पर हम चर्चा करते हैं।
फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं?
Fridge ko band karna chahiye ya nahi:
यदि आपके घर पर फ्रिज है तो चाहे मौसम कैसा भी क्यों न हो, इसे आपको 24 घंटे चालू रखना ही होगा। इसे यदि आप बंद कर देते हैं तो इसमें रखी सामग्री के खराब होने की संभावना रहती है। इसके अलावा जब यदि फ्रिज बंद है तो फ्रिज में फंगस भी लग सकती है जो कि फ्रिज के हर हिस्से में फैलकर सामान को व फ्रिज के हिस्सों को खराब कर देती है।
यदि पावर कट होता है और थोड़े समय के लिए फ्रिज बंद होता है तो इसमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन अगर आपके एरिया में बहुत ही ज्यादा पावर कट रहता है जैसे कि पुरे दिन-दिन भर लाइट बंद रहती है तो आपको इन्वर्टर लगाने पर विचार करना चाहिए या फिर फ्रिज की कंपनी से बात करके ही फ्रिज को लेना चाहिए।
यदि आप घर बंद करके बाहर जा रहे हैं या फिर आप कोई अन्य काम से भी क्यों न जा रहे हों लेकिन फ्रिज को कभी भी बंद मत कीजियेगा।
यह भी पढ़िए :
हवाई जहाज में हॉर्न होता है या नहीं ? यहाँ जानिए!
वातावरण को स्वच्छ रखना क्यों आवश्यक है?